Sunday 23rd of February 2025

बहराइच: खाना बनाते हुए अचानक लगी आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचा परिवार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 14th 2023 04:01 PM  |  Updated: May 14th 2023 04:01 PM

बहराइच: खाना बनाते हुए अचानक लगी आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचा परिवार

बहराइच: जिले में रविवार सुबह उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब अचानक पंडित पुरवा गांव में जोरदार धमाके के आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. वहीं बाहर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए.

दरअसल, पंडित पुरवा गांव में एक महिला रविवार सुबह अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक आग लग गई और सिलेंडर में तेज धमाके हुआ. धमाके के साथ ही गैस सिलेंडर मकान की छत फाड़ता हुआ आसमान में जाकर फट गया. वहीं गनीमत रही कि परिवार के लोग समय रहते घर से बाहर की तरफ निकल आए और अपनी जान बचाई. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक पाइप में लीकेज से ये हादसा हुआ है.

धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. वहीं विस्फोट से मकान की टीन की छत उड़ गई. वहीं गनीमत रही की परिवार के लोग बाल बाल बच गए. लेकिन मकान का काफी नुकसान हुआ है. ये हादसा राम दुलारे आर्य के मकान में हुआ. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network