Mon, Apr 29, 2024

सुल्तानपुर: मतगणना से एक दिन पहले प्रत्याशी को पड़ा दिल का दौर, मौत के बाद मिली जीत

By  Shagun Kochhar -- May 13th 2023 02:55 PM
सुल्तानपुर: मतगणना से एक दिन पहले प्रत्याशी को पड़ा दिल का दौर, मौत के बाद मिली जीत

सुल्तानपुर: मतगणना से एक दिन पहले प्रत्याशी को पड़ा दिल का दौर, मौत के बाद मिली जीत (Photo Credit: File)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को वोटों की काउंटिंग की जा रही है. वहीं खबर लिखे जाने तक कई सीटों पर चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. इसी बीच सुल्तानपुर के नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. 


शुक्रवार को हुई प्रत्याशी की मौत शनिवार को हुई जीत

दरअसल, सुल्तानपुर के नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी संत प्रसाद ने जीत दर्ज की है, लेकिन बीते दिन यानी शुक्रवार को ही संत प्रसाद की देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. संत प्रसाद ने कादीपुर नगर पंचायत के निराला नगर वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ा था.


3 वोटों से मिली जीत

बता दें निर्दलीय प्रत्याशी संतराम ने अपने प्रतिद्वंदी को महज तीन वोटों से हराया और 217 वोटों के साथ जीत दर्ज की. लेकिन अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए आज वो इस दुनिया में नहीं हैं.


मृतक संत प्रसाद की उम्र 65 साल की थी. संत प्रसाद के दो बेटे है और 5 बेटियां हैं. इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए  मृतक सभासद के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो