Sunday 19th of January 2025

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे समेत 5 शूटरों के नेपाल भागने का शक, अतीक के करीबी बिल्डर भी राडार पर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shivesh jha  |  March 09th 2023 01:06 PM  |  Updated: March 09th 2023 01:06 PM

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे समेत 5 शूटरों के नेपाल भागने का शक, अतीक के करीबी बिल्डर भी राडार पर

उमेश पाल हत्याकांड को अब पंद्रह दिन हो गया। मामले में पुलिस तथा एसटीएफ काफी तेजी से कार्रवाई कर रही है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की 17 टीम मामले पर नजर बना रखा है लेकिन अभी भी अतीक के बेटे असद तथा 4 अन्य शूटरफरार हैं। 

इन पांच अपराधियों को अभी भी पुलिस पकड़ने की कोशिश में है। आशंका जताई जा रही है कि अतीक का बेटा असद और ये पांच शूटर नेपाल भाग सकता है। पुलिस अपराधी को नेपाल जाने से रोकने के प्रयास में लगी है। 

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मददगारों की भी लोकेशन ले रही है ताकि, असद तक पहुंचा जा सके। मामले में पुलिस को कई संदिग्ध नंबर मिले हैं जिसमे अतीक के एक करीबी ग्रेटर नोएडा और लखनऊ के बिल्डर भी शामिल हैं। पुलिस सभी नंबर का लोकेशन और कॉल डिटेल्स ले रही है।

बता दें कि मामले में अब तक दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और पांच शूटर अब भी फरार है। पुलिस इन शूटरों को यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखण्ड, बंगाल, मध्य प्रदेश तथा तेलंगाना और महाराष्ट्र में खोज रही है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार इस हत्याकांड में तीन कारों के अलावा दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मिली है। असद और शूटर गुलाम दोनों उसी क्रेटा कार से शहर की तरफ भागे थे, जिससे वह इस घटना को अंजाम देने के लिए आए थे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network