ब्यूरो: Tajmahal: सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती से विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन आज सुबह, यानि 29 अक्टूबर को पर्यटक ताजमहल का साफ दीदार नहीं कर पाए। आगरा का ताजमहल आज धुंध की चादरों में लिपटा नजर आया। ताज पहुंचने वाले पर्यटक इससे नाखुश नजर आए।
ताज का दीदार करने आए पर्यटकों के हाथ लगी निराशा
#WATCH | A tourist, Tarun Mittal says, "Taj Mahal is very pretty but the only problem here is the air pollution. I have read that industries were removed...Still if there is pollution then something needs to be done..." https://t.co/pNc4b02wyy pic.twitter.com/ppZyAFFLqi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2024
तरुण मित्तल नाम के पर्यटक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ताज महल बहुत सुंदर है लेकिन यहां की एकमात्र समस्या वायु प्रदूषण है। मैंने पढ़ा है कि उद्योग हटा दिए गए...फिर भी प्रदूषण है तो कुछ करना पड़ेगा..."
#WATCH | Uttar Pradesh | Taj Mahal in Agra is engulfed in a layer of haze today pic.twitter.com/5u5GVnyAhR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2024
यमुना नदी के किनारे स्थित ताजमहल एक शानदार संगमरमर की इमारत है। इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था। ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक इसे देखने आते हैं। ताजमहल सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना हुआ है, इस वजह से वायु प्रदूषण ताजमहल के लिए एक चुनौती है। प्रदूषण के कारण ताजमहल की सुंदरता पर बुरा असर पड़ता है।