बेखौफ बदमाशों का आतंक बरकरार, सरेराह की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक घायल (Photo Credit: File)
जौनपुर: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश सरेराह वारदातों को अंजाम देने से जरा भी गुरेज नहीं करते. ताजा मामले में एक युवक पर सरेराह फायरिंग कर दी गई.
स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, ओलंदगंज बाजार से देर रात एक युवक नितेश सिंह अपने साथी के साथ कार में बैठकर घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद हाईवे पर स्कॉर्पियो सवार बेखौफ बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
युवक की हालत गंभीर
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली कार के शीशे को चीरती हुई नितेश सिंह के पेट में जा लगी. गोली पेट की बाईं तरफ लगी. जिससे की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां ने चिकित्सक द्वारा देर रात वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
युवक को गोली लगने की सूचना पर देर रात अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी सहित थाना प्रभारी लाइन बाजार पुलिस ने घायल युवक नितेश सिंह से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गए. घायल युवक तेजी से बाजार थाना क्षेत्र के गैरीकला खुंसापुर का बताया जा रहा हैं. पूरी घटना रात 12 बजे के आसपास की है.