ब्यूरो: UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने ये गिरफ्तारी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से की है। आरोपी का नाम शेख अता उल है, जोकि मूलरूप से बांग्लादेश का रहने वाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले आरोपी शेख अता उल बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के मालदा आकर रहने लगा। फिर वो मालदा से दिल्ली आ गया और शाहीन बाग इलाके में रहने लगा। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी ने जिस मोबाइल से धमकी भरा वीडियो डाला था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जान से मारने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नोएडा पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।