कानपुर: आपने कई तरह के चोर गिरोह के बारे में सुना होगा, लेकिन कानपुर पुलिस के हत्थे एक चोर फैमिली चढ़ गई है जिनका पूरा परिवार मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. यहां पढ़े पूरा मामला.
मामला कानपुर का है. जहां संध्या निगम और राजेश निगम अपने दो बेटों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. जहां चोरी करनी होती है उस घर की पहले दोनों मिया बीवी साइकिल पर सवार होकर रेकी करते थे फिर बेटे वारदात को अंजाम दिया करते थे.
साइकिल पर सवार होकर पहले घरों की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.
साइकिल पर सवार होकर निकलते थे चोर
पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान और एक लाइसेंसी असलहा बरामद किया है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इनके वारदात को अंजाम देने का तरीका कुछ अलग है, ये लोग वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकलते थे.