पीलीभीत: जिले में वीरवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे संडई गांव में बाघ ने दस्तक दी। मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर हमला कर उसे बाघ खींच ले गया, जबकि साथी ने भागकर खुद को बचाया। इसकी सूचना मिलने पर टीमें मौके पर पहुंची और ड्रोन से ग्रामीण की तलाश की जा रही है।
बता दें कि माला कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय रघुनाथ पुत्र चितरंजन दास अपने एक साथी के साथ गुरुवार सुबह करीब छह किलोमीटर दूर संडई तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए थे। इस बीच बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद साथी मौके से घबराकर भागा और ग्रामीणों को हमले की जानकारी दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना मिलने पर माधोटांडा एसओ अचल कुमार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण का कुछ पता नहीं लग सका। जिसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के खेतों व झाड़ियों में लापता रघुनाथ की तलाश कराई जा रही है।