Sunday 19th of January 2025

पीलीभीत में मछली पकड़ने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, गांव में दहशत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 21st 2023 01:29 PM  |  Updated: September 21st 2023 01:29 PM

पीलीभीत में मछली पकड़ने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, गांव में दहशत

पीलीभीत: जिले में वीरवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे संडई गांव में बाघ ने दस्तक दी। मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर हमला कर उसे बाघ खींच ले गया, जबकि साथी ने भागकर खुद को बचाया। इसकी सूचना मिलने पर टीमें मौके पर पहुंची और ड्रोन से ग्रामीण की तलाश की जा रही है।

बता दें कि माला कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय रघुनाथ पुत्र चितरंजन दास अपने एक साथी के साथ गुरुवार सुबह करीब छह किलोमीटर दूर संडई तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए थे। इस बीच बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद साथी मौके से घबराकर भागा और ग्रामीणों को हमले की जानकारी दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

इसकी सूचना मिलने पर माधोटांडा एसओ अचल कुमार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण का कुछ पता नहीं लग सका। जिसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के खेतों व झाड़ियों में लापता रघुनाथ की तलाश कराई जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network