Tue, Nov 28, 2023

Muzaffarnagar Accident News: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, 6 लोगों की मौत

By  Deepak Kumar -- November 15th 2023 12:40 PM
Muzaffarnagar Accident News: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, 6 लोगों की मौत

Muzaffarnagar Accident News: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, 6 लोगों की मौत (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में आज यानी बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक कार ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मसूरी और हरिद्वार घूमने जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार दिवाली पर्व की छुट्टी पर 6 दोस्त मसूरी और हरिद्वार घूमने निकले थे। मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे के निकट दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में कार घुस गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 मामा-भांजे और 2 चचेरे भाई शामिल थे। युवकों की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पहुंची और हादसे में मरे कार सवार लोगों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

हादसे में मरने वालों की पहचान 

  • शुभम त्यागी
  •  कुणाल शर्मा 
  • पारस शर्मा
  • धीरज 
  • विशाल
  • अमन शर्मा

ट्रक चालक पर केस दर्ज

हादसे की जानकारी एसडीएम सदर परमानंद झा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो