प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस केस को लेकर पहले चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.
उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी 2023 को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभियुक्त सदाकत खान के विरुद्ध पहली चार्जशीट दाखिल कर ली गई है. चार्जशीट लगभग 500 पेज की बताई जा रही है. एसीपी धूमनगंज ने ये चार्जशीट विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट रत्नेश कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में दाखिल करवाई.
वहीं इस चार्जशीट में अतीक अहमद और उसके परिवार को मुख्य आरोपी बनाया गया है. हत्या में शामिल 9 लोगों के समेत 16 लोगों के नाम चार्जशीट में दाखिल किए गए हैं.
मुकदमे में बढ़ायी गयी एससी एसटी एक्ट की धाराएं
बता दें अभियुक्त सदाकत खान की न्यायिक अभिरक्षा 27 मई 2023 को पूरी हो रही है. इसी के चलते अभियुक्त सदाकत खान के विरुद्ध माननीय न्यायालय में शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया. ये आरोप पत्र धारा- 147/148/149/302/307/506/34/120 बी, 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0, 7 सीएलए एक्ट और 3(2)V एससी एसटी एक्ट में दाखिल किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में 23 मई को धारा 3(2)V एससी एसटी एक्ट में बढ़ोतरी की गयी थी. वहीं शुक्रवार को उपरोक्त जेल में निरुद्ध 09 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त सदाकत खान के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है और अन्य अभियुक्तों के संबंध में विवेचना जारी है.