Sunday 19th of January 2025

5 बड़ी सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी, 'देश को इकोनॉमिक सुपर पावर बनाने का काम करेगा किसान'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 12th 2023 06:50 PM  |  Updated: June 12th 2023 06:50 PM

5 बड़ी सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी, 'देश को इकोनॉमिक सुपर पावर बनाने का काम करेगा किसान'

देवरिया: केंद्रीय मंत्री गडकरी सोमवार को देवरिया में 5 बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊर्जा के विकल्पों पर जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रयास हो रहे हैं, उससे आने वाले वर्षों में देश ऊर्जा का निर्यातक बनेगा। 

अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेंगे किसान

उन्होंने कहा कि अन्नदाता की तकदीर तब बदलेगी जब वह उर्जादाता भी बनेगा। इस देश को दुनिया का इकोनॉमिक सुपर पावर बनाने का सपना किसान ही पूरा करेंगे। गडकरी ने कहा कि प्रदेश का लगातार विकास कर रहे योगी जी, इसी सोच के साथ दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एथेनाल उत्पादन पर अधिक जोर देने की जरूरत है। देश 16 लाख करोड़ रुपये का डीजल-पेट्रोल, गैस का आयात करता है। यदि एथेनॉल का उत्पादन बढ़ेगा तो आयात कम होगा और विदेश जाने वाला रुपया किसानों के घर जाएगा। उन्होंने कहा कि देश मे 1000 करोड़ लीटर एथेनाल की जरूरत है जबकि उत्पादन 500 करोड़ लीटर का ही है। 

गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन ऊर्जा क्षेत्र का भविष्य है। उनकी मंशा है कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हाइड्रोजन ऊर्जा बनाने वाला पहला राज्य बने क्योंकि योगी जी वेस्ट से वेल्थ बनाना जानते हैं। कचरे से, गंदे पानी से, बगास से हाइड्रोजन बन सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सौभाग्यशाली है कि उसके पास जमीन और पानी की कोई कमी नहीं है। 

मोदी की अगुवाई में बदल रही देश की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश की तस्वीर बदल रही है। उनके नेतृत्व में हम सभी देश के लिए, देश की जनता के लिए काम करते हैं। हमारी एक ही सोच है, हम दिन चार रहें न रहें, तेरा वैभव अमर रहे मां। 

सीएम योगी ने समाप्त किया गुंडाराज

गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में एक बार फिर श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक 'यदा यदा ही धर्मस्य…' का स्मरण कराते हुए कहा कि योगी जी ने यूपी से गुंडाराज को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था में जो कड़ाई अपनाई, उससे दुर्जन शक्ति परास्त हो गई है।।

जो कहूंगा, डंके की चोट पर करूंगा

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वेहिकल, हवा में चलने वाली, पानी पर चलने वाली बस की बात करते हैं। और यह भी स्पष्ट करते हैं कि यह बातें हवा में नहीं हैं बल्कि जो कहूंगा, डंके की चोट पर करूंगा। बस आप सबका आशीर्वाद चाहिए।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम में संबोधन दिया.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network