Monday 31st of March 2025

रोडवेज विभाग की अनूठी पहल: अब बस स्टैंड पर भी होगी कुलियों की तैनाती, दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिलेगी सुविधा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 18th 2023 06:07 PM  |  Updated: August 18th 2023 06:08 PM

रोडवेज विभाग की अनूठी पहल: अब बस स्टैंड पर भी होगी कुलियों की तैनाती, दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिलेगी सुविधा

प्रयागराज: पहले रेलवे स्टेशन पर कुली हुआ करते थे, लेकिन अब रोडवेज के बस अड्डे में भी कुलियों को तैनात किया जा रहा है. जिससे की वो यात्री से बेहतर व्यवहार करें और इसी को लेकर उनको गाइड और ट्रेनिंग भी दी जा रही है. 

कुंभ की तैयारी शुरू

दरअसल, महाकुंभ 2025 और जनवरी 2024 में लगने वाला देश की सबसे बड़े धार्मिक मेले कुम्भ में रोडवेज ने श्रद्धालुओं को खास सहूलियत देने की तैयारी में जुट गया है. रोडवेज विभाग बस स्टेशन में तैनात कुलियों को ट्रेनिंग दे रहा है. जिसमें कुलियों को श्रद्धालुओं और यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार, आचरण के साथ-साथ गाइड का काम भी करने की भूमिका में दिखाई देंगे. 

जानकारी देते हुए एआरएम जयकरण प्रसाद ने बताया कि महाकुंभ 2025 से पहले कुछ ही महीनों के बाद लगने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले में इसका रिहर्सल किया जाएगा. देश विदेश के अलग-अलग जिलों से आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए कुलियों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रयागराज के अलग-अलग बस डिपो में ये सभी कुली तैनात रहेंगे. यात्रियों के सामान को उठाने के साथ-साथ ये कुली संगम जाने का रास्ता भी यात्रियों को बताएंगे ताकि उन्हें किसी तरह का कष्ट ना हो.

व्हीलचेयर का भी है बंदोबस्त 

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर का भी बंदोबस्त किया गया है और जैसे ही कुली किसी दिव्यांग को देखेंगे वैसे ही व्हीलचेयर से उसकी सहायता करेंगे. प्रयागराज के अलग-अलग बस डिपो की बात करें तो फिलहाल 16 से अधिक कुलियों की तैनाती हो गई है. आने वाले दिनों में इनकी संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा. हालांकि रोडवेज विभाग की इस पहल से यात्री भी खुश नजर आ रहे हैं. बनारस से आए यात्री रविकांत का कहना है कि इस तरह की सुविधा से आम दिनों के साथ-साथ महाकुंभ और माघ मेले में इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि अधिकतर लोग इस शहर से अनजान होते हैं और उनको ये नहीं पता होता है कि आखिर संगम जाने का रास्ता कहां से है. उधर कुली भी बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि उन्होंने अभी से ही अपने काम में बदलाव कर दिया है और यात्रियों की सेवा में जुट गए हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network