ब्यूरोः यूपी के जिला उन्नाव में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार प्राइवेट बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला.
बस चालक को झपकी आने पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह उन्नाव शहर से प्राइवेट बस सवारियां लेकर बांगरमऊ की ओर जा रही थी, तभी फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के नाराखेड़ा हाफिजाबाद के पास बस चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से सीधे टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और बस के परखच्चे उड़ गए।
घायल यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा
वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिसमें से 18 यात्री घायल हुए हैं। वहीं, इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।