Unnao: जेल में संगम के पानी से कैदियों ने किया स्नान, उन्नाव जेल के कैदियों को मिला महाकुंभ का पुण्य
ब्यूरो: Unnao: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान करने के लिए पहुंच रही है। अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 26 फरवरी तक यह संख्या लगातार बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, उन्नाव जिला जेल में बंद हजार कैदियों ने भी प्रयागराज महाकुंभ के जल से स्नान किया।
जेल अधीक्षक पवन सिंह ने बताया कि वह 14 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। महाकुंभ से लौटते समय उन्होंने जेल में बंद सभी कैदियों के लिए संगम का पवित्र जल साथ ले लिया। जेल अधीक्षक जब ड्यूटी से लौटे तो उन्होंने जेल परिसर में स्नान के लिए बनी टंकी को फूल-मालाओं से सजा दिया और उसमें संगम का जल डाला। कैदियों ने गंगा मैया की जय का उद्घोष करते हुए महाकुंभ से लाए हुए जल से स्नान किया।
उन्नाव जेल में लगभग 1 हजार कैदी हैं, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। जेल प्रशासन का मानना है कि इस संगम में स्नान करने से उनके मन की बुराइयां खत्म होंगी और उन्हें आध्यात्मिक शांति मिलेगी।
आपको जानकारी दे दें कि प्रयागराज में माघ मेले और अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने इसकी मद्देनजर अधिकारियों की तैनाती की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ा दी है। संगम में स्नान करने वालों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने की चुनौती बढ़ गई है। हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में 13 फरवरी से चल रहे महाकुंभ की समाप्ति 26 फरवरी को होगी।