ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास हाईवे के सर्विस रोड पर मंगलवार की सुबह डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है। जानकारी के अनुसार चंदौली के दरियापुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दीपक (45) पुत्र बाबूलाल आज सुबह अपने साला कपिंजल (24) पुत्र संजयराम निवासी माटी गांव के साथ बाइक से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास हाईवे के सर्विस रोड पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज, जहां डॉक्टर ने सीआरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया। बता दें मृतक सीआरपीएफ जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तैनात थे। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।