Sunday 19th of January 2025

UP: उन्नाव हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, 19 घायल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  April 29th 2024 11:32 AM  |  Updated: April 29th 2024 11:32 AM

UP: उन्नाव हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, 19 घायल

ब्यूरो: उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जमलदीपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 यात्री घायल हो गए। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बस यात्रियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। बस की बॉडी फट जाने से एक यात्री की सिर के बल सड़क पर गिरने से मौत हुई जबकि दो यात्रियों के सिर ट्रक की रगड़ से कुचल गए। 

दो मृतकों का क्षतविक्षत आधा धड़ बस से लटके देख देखने वाले भी कांप उठे। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने बस में फंसे शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

हादसे की जानकारी पर रात करीब 11:30 बजे सांसद साक्षी महाराज और बसपा नेता अशोक पांडेय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। दोनों नेताओं ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हालचाल लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network