Thursday 23rd of January 2025

UP Air Pollution: एनसीआर के क्षेत्रों में हुई एयर क्वालिटी खराब, जानें बाकी जिलों का हाल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 15th 2023 12:41 PM  |  Updated: October 15th 2023 12:41 PM

UP Air Pollution: एनसीआर के क्षेत्रों में हुई एयर क्वालिटी खराब, जानें बाकी जिलों का हाल

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण के कारण आबोहवा खराब होने लगी है। रविवार को सुबह नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में एयर क्वालिटी खराब रही है। इनमें से सबसे खराब हवा एनसीआर के क्षेत्रों में है। 

इन जिलों की एक्यूआई बेहद खराब

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, नोएडा में एक्यूआई 252 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद जिले के एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 रहा है और हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में रही। इसके साथ यूपी के अन्य जिलों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब रहा है। मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 रहा है। ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 रहा है। वहीं, बागपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 116 दर्ज की गई है। लखनऊ के लाल बाग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 208 रहा।

मॉडरेट श्रेणी में इन जिलों की एक्यूआई 

बरेली के सिविल लाइंस में एक्यूआई 158 दर्ज किया गया। बुलंदशहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 146 रहा है। गोरखपुर में एक्यूआई 123 दर्ज किया गया। उधर, हापुड़ में एक्यूआई 148 दर्ज किया गया।मुरादाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 दर्ज किया गया। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network