Saturday 18th of January 2025

UP Assembly Winter Session LIVE: योगी सरकार 2.0 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, सुरेश खन्ना ने पेश किया 17865 करोड़ का बजट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 17th 2024 11:28 AM  |  Updated: December 17th 2024 01:39 PM

UP Assembly Winter Session LIVE: योगी सरकार 2.0 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, सुरेश खन्ना ने पेश किया 17865 करोड़ का बजट

ब्यूरो: Uttar Pradesh Assembly News: प्रदेश की योगी सरकार वर्तमान वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश कर दिया है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यह अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट 17 हजार 865 करोड़ रुपये का है। अनुपूरक बजट के मसौदे को आज सुबह कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी।

  

बता दें कि फरवरी में योगी सरकार ने करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था। 30 जुलाई को 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था, प्रदेश सरकार का मौजूदा वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है।

पढ़ें लाइव अपडेट

    

@ LIVE UPDATE

ये केवल बजट लाते हैं, खर्च नहीं कर पाते- शिवपाल यादव  

योगी सरकार ने इस सत्र में अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ बजट लाती है, पिछला बजट खर्च नहीं कर पाती है।

    

@ LIVE UPDATE 

अनुपूरक बजट में महाकुंभ को मिली अतिरिक्त धनराशि

योगी सरकार के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्‍त धनराशि मिली है। यह अनुपूरक बजट 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। यह मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 % है। 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव दिए गए हैं।

  

@ LIVE UPDATE

सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17 हजार 865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश। ये इस वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है।

 

@ LIVE UPDATE

पूरे विकास पर होगा फोकस- सुरेश खन्ना  

अनुपूरक बजट पेश करने से पहले योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बजट पूरे विकास पर फोकस करेगा। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों से कहा कि राज्य राजस्व सरप्लस है। योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है।

   

@ LIVE UPDATE

अनुपूरक बजट पेश होने से पहले सीएम योगी ने की बैठक

आज यूपी विधानसभा में योगी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट पेश होगा. बजट पेश करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक की

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network