Wednesday 5th of February 2025

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, जिले में तैनात होंगे राज्य पर्यवेक्षक-कंट्रोल रूम से निगरानी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 04th 2025 01:26 PM  |  Updated: February 04th 2025 01:26 PM

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, जिले में तैनात होंगे राज्य पर्यवेक्षक-कंट्रोल रूम से निगरानी

ब्यूरो: UP Board Examination: उत्तर प्रदेश में 24 फरवरी से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। एग्जाम को नकल से बचाने के लिए और शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए शिक्षा विभाग के समूह क स्तर के अधिकारियों को राज्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती दी जाएगी। हर जिले में एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

   

यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की सूची बनाई जा रही है। नियमों के तहत किसी पर्यवेक्षक को उसके गृह जनपद में तैनाती नहीं दी जाएगी। एग्जाम को नकलविहीन पूरा कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल बनाए जाएंगे, जिसमें जिला स्तर के अधिकारी और शिक्षक होंगे। राज्य स्तर के पर्यवेक्षक जिले में स्ट्रांग रूम व परीक्षा के दौरान केंद्र की शुचिता का निरीक्षण करने के साथ टीमों के साथ समन्वय भी बनाएंगे।

यूपी में 24 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो अगले महीने 12 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए राज्य पर्यवेक्षकों की लिस्ट लगभग बनकर तैयार है। विभाग से अनुमति मिलने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा। जिला पर्यवेक्षकों पर परीक्षा केंद्रों के परीक्षण के साथ जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी होगी, जो यहां से जिले के तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी करेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network