Friday 25th of April 2025

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित, जानिए कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 25th 2025 01:07 PM  |  Updated: April 25th 2025 01:07 PM

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित, जानिए कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास?

ब्यूरो: UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परिणाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस बार कक्षा 12वीं में 81.15% और कक्षा 10वीं में 90.11% छात्र पास हुए हैं।

अपना रिजल्ट ऐसे देखें  

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि उन्हें मार्कशीट की हार्ड कॉपी उनके व्यक्तिगत संस्थानों से ही मिलेगी। बोर्ड परीक्षा में मिले ग्रेड से असंतुष्ट होने पर छात्रों को अपनी कॉपी दोबारा जांचने का मौका मिलेगा।

 

डिजिलॉकर पर मार्कशीट उपलब्ध होंगी  

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 2025 के परीक्षा परिणामों के अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगी। उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए डिजिटल संस्करण का उपयोग करने में सक्षम होने के अलावा, छात्रों को अब स्कूल से अपनी मार्कशीट प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

मार्कशीट कैसे प्राप्त करें  

हाई स्कूल के छात्रों को डिजिलॉकर पर अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज करना होगा।  

इंटरमीडिएट के छात्रों को रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करना होगा।  

भौतिक मार्कशीट भी उपलब्ध होंगी।  

हालांकि, स्कूल डिजिटल सुविधा के अलावा पारंपरिक भौतिक मार्कशीट भी प्रदान करेंगे।  

खास बात यह है कि ये टीयर रेजिस्टेंट और वॉटरप्रूफ होंगी, जिससे वे ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित रहेंगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network