ब्यूरो: UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के चौथे बजट का पेश कर दिया है, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्य विधानसभा में 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा विकास परियोजनाओं और 14 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है। आपको बता दें कि इस बजट में प्रदेश के लिए चार एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 4 नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण का निर्णय लिया गया है।पहला...आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दूसरा...गंगा एक्सप्रेस-वे को… pic.twitter.com/1U8yAxzyeN
— Government of UP (@UPGovt) February 20, 2025
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेसवे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे विस्तारीकरण एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है।
बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है।
मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी का ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान ऐलान किया कि सरकार कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने के लिए 400 करोड़ खर्च करने का फैसला किया है। रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत यह खर्च किया जाएगा। विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इस योजना के तहत स्कूटी देने के लिए सरकार 400 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। इस बार सरकार ने तमाम योजनाओं पर जमकर पैसा खर्च किया है। जानकारों की मानें तो यह बजट प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है, इसका आकार लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का है।