Sunday 19th of January 2025

UP Bypoll 2024: मीरापुर में सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 08th 2024 03:14 PM  |  Updated: November 08th 2024 03:14 PM

UP Bypoll 2024: मीरापुर में सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

ब्यूरो: UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा।

    

सीएम योगी ने सपा के साल 2012 से 2017 के शासन काल का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि उस दौर में एक नारा चलता था, "जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई..." सीएम योगी ने कहा, "आज मैं ये कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।"

    

सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को कश्मीर विधानसभा की घटना पर बोलना चाहिए। आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे। इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है, जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network