ब्यूरो: UP ByElection Result 2024 Update: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद काउंटिंग कल 23 नवंबर को होगी। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी। यूपी उपचुनाव में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल होगा। सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे।
यूपी में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है। गाजियाबाद में (33.30 प्रतिशत), कटेहरी में (56.69 प्रतिशत), खैर में (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी में (57.32 प्रतिशत), करहल में (53.92 प्रतिशत), मझवां में (50.41 प्रतिशत), मीरापुर में (57.02 प्रतिशत), फूलपुर में (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ में (49.03 प्रतिशत) मतदान हुआ।