Ghaziabad-Phulpur By-Election Result LIVE Updates: गाजियाबाद और फूलपुर में चला सीएम योगी का मैजिक, दोनों जगह बीजेपी आगे
ब्यूरो: Ghaziabad-Phulpur By-Election 2024 Result LIVE Updates: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन 9 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। आपको बता दें कि इन नौ सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वैसे तो ये सभी सीटें राजनीतिक तौर पर मायने रखती हैं, लेकिन प्रयागराज की फूलपुर और गाजियाबाद की सीट पर सभी की निगाहें हैं। इस बार फूलपुर से समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को चुनावी मैदान में उतारा है और बीजेपी की तरफ से दीपक पटेल उम्मीदवार हैं। पहली बार उपचुनाव में किस्मत आजमा रही बसपा ने जितेंद्र कुमार सिंह और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के शाहिद अख्तर खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस के सपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है। देखिए प्रयागराज की फूलपुर और गाजियाबाद की सीट से कौन है आगे?
फूलपुर विधानसभा सीट
दीपक पटेल (भाजपा)
मुस्तफा सिद्दीकी (सपा)
जितेंद्र सिंह (बसपा)
उपचुनाव में इस सीट पर 43.4% वोटिंग हुई
2022 के नतीजे
प्रवीण पटेल (भाजपा)- वोट: 1,03,557
मुस्तफा सिद्दीकी (सपा)- वोट: 1,00,825
राम तौलन यादव (बसपा)- वोट: 33,036
इस सीट पर 60.1% वोटिंग हुई थी. Live Update
गाजियाबाद विधानसभा सीट
संजीव शर्मा (भाजपा)
सिंह राज जाटव (सपा)
परमानंद गर्ग (बसपा)
उपचुनाव में इस सीट पर 33.3% वोटिंग हुई
2022 के नतीजे
अतुल गर्ग (भाजपा)- वोट: 1,50,205
विशाल वर्मा (सपा)- वोट: 44,668
भगवती प्रसाद (बसपा)- वोट: 32,691
इस सीट पर 51.6% वोटिंग हुई
11:50 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की बढ़त जारी,
14 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 6225 वोट से बीजेपी आगे,
बीजेपी के दीपक पटेल को 36705 वोट, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 30080 वोट मिले हैं।
11:30 AM - 23 Nov 2024
Ghaziabad By-Election Result: गाजियाबाद में12 राउंड की मतगणना पूरी
संजीव शर्मा - भाजपा 50293 वोट
सिंह राज जाटव - सपा 12286 वोट
पीएन गर्ग बीएसपी - 5855
भाजपा के संजीव शर्मा 38007 वोट से आगे।
11:24 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: प्रयागराज फूलपुर में 10वें राउंड की मतगणना पूरी
बीजेपी के दीपक पटेल : 24736
सपा के मुज्तबा सिद्दीकी: 23359
भाजपा 1377 वोटों से आगे
11:05 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: प्रयागराज में फूलपुर सीट पर 9वें राउंड के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के दीपक पटेल आगे
बीजेपी के दीपक पटेल: 22576 वोट
सपा के मुज्तबा सिद्दीकी: 20391 वोट
2185 वोटों से बीजेपी आगे
10:53 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: फूलपुर में बीजेपी हुई आगे
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की बढ़त जारी है. पांचवें राउंड के बाद 2073 वोटों से बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को अब तक 12614 जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 10541 मत मिले हैं
10:45 AM - 23 Nov 2024
Ghaziabad By-Election Result: गाजियाबाद सातवें राउंड की गिनती पूरी
भाजपा: 30126 वोट
सपा : 7755 वोट
बीएसपी: 2567 वोट
10:25 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: तीसरे राउंड की काउंटिंग
दीपक पटेल (भाजपा) : 7495 मत
मुज्तबा सिद्दीकी (सपा): 6342 मत
10:20 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: फूलपुर से सपा ने बनाई बढ़त
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल पीछे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी पहले राउंड की काउंटिंग में 352 वोट से आगे चल रहे हैं.
10:00 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result: फूलपुर में भाजपा आगे
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के पीछे चल रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी तीसरे राउंड की काउंटिंग में 600 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
09:00 AM - 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result : फूलपुर में बीजेपी आगे
फूलपुर सीट से शुरुआती रुझान में बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. वहीं यहां से सपा पीछे चल रही है.