Sunday 19th of January 2025

UP Byelection: सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, अखिलेश-डिंपल के अलावा कई चौंकाने वाले नाम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 26th 2024 01:28 PM  |  Updated: October 26th 2024 01:28 PM

UP Byelection: सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, अखिलेश-डिंपल के अलावा कई चौंकाने वाले नाम

ब्यूरो: UP Byelection: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में कई चौंकाने वाले नाम हैं। सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, डिंपल यादव का नाम शामिल है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जेल में बंद आजम खान का है। अब ये देखना होगा कि जेल में बंद आजम खान किस तरह से समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार में हिस्सा ले पाएंगे।

सपा के लिए प्रचार करेंगे ये नेता

सपा की तरफ से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में अखिलेश, शिवपाल, डिंपल के अलावा सांसद अवधेश प्रसाद, राज्यसभा सांसद जया बच्चन और लालजी वर्मा का नाम शामिल है। 

देखें पूरी लिस्ट

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें गाजियाबाद सदर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां, करहल, कुंदरकी, खैर, कटेहरी और सीसामऊ शामिल हैं। उपचुनाव के लिए बीजेपी, सपा और बसपा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network