ब्यूरो: UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एंट्री हो गई है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर 7 जजों की बेंच ने फिलहाल अल्पसंख्यक दर्जे को बहाल रखने के संकेत दिए। इसके बाद पहली बार सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि जो देश के पैसे से चलता है, वो सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए कैसे हो सकता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एएमयू देश के पैसे से चलता है, वह सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए कैसे हो सकता है। उन्होंने जनता से पूछा कि आप बताइए, एएमयू अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय बनना चाहिए क्या?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "याद करिए, ये कैसे हो सकता है कि भारत के संसाधनों से चलने वाला, भारत की जनता के टैक्स से चलने वाली एक ऐसी संस्था अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को कोई आरक्षण नहीं देती है। लेकिन, वहां पर मुसलमानों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था वे लोग स्वयं के माध्यम से करने का प्रयास करते हैं और यही मामला चल रहा है।"