Sunday 8th of December 2024

Phulpur Bypoll 2024: सीएम योगी बोले 'अयोध्या में 500 सालों का इंतजार करना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 16th 2024 04:30 PM  |  Updated: November 16th 2024 04:30 PM

Phulpur Bypoll 2024: सीएम योगी बोले 'अयोध्या में 500 सालों का इंतजार करना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे'

ब्यूरो: Phulpur Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी का प्रचार अभियान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फूलपुर में जनसभा को संबोधित किया। फूलपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर कई बयानी हमले किए। सीएम योगी ने फिर एक बार "बंटेंगे तो कटेंगे" का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा हमें काशी और मथुरा में अपमान इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे।

        

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा सपा राम मंदिर का विरोध करती है, दीपोत्सव का विरोध करती है, देव दीपावली का विरोध करती है, परीक्षाओं की संहिता का विरोध करती है, गरीबों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है। ये केवल उनकी बांटने वाली राजनीति है।

          

सीएम योगी ने कहा कि हमें अयोध्या में 500 सालों का इंतजार इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे। काशी और मथुरा में हमें अपमान इसलिए झेलना पड़ा था क्योंकि हम बंटे थे। हम जब-जब बंटे थे तब-तब कटे थे। इसलिए हमें बंटना नहीं है, एकजुट होना है। सीएम योगी ने फूलपुर में झांसी की घटना का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि हादसे में दस बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सीएम ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम देर रात से ही इसकी व्यवस्था में लगे हुए थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network