ब्यूरो: Phulpur Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी का प्रचार अभियान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज फूलपुर में जनसभा को संबोधित किया। फूलपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर कई बयानी हमले किए। सीएम योगी ने फिर एक बार "बंटेंगे तो कटेंगे" का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा हमें काशी और मथुरा में अपमान इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा सपा राम मंदिर का विरोध करती है, दीपोत्सव का विरोध करती है, देव दीपावली का विरोध करती है, परीक्षाओं की संहिता का विरोध करती है, गरीबों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है। ये केवल उनकी बांटने वाली राजनीति है।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कहा, "उन (पीड़ित)बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे... 10 बच्चों की वहां दुखद मृत्यु हुई है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं। वहां पर… pic.twitter.com/Fr5A1K7ZMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
सीएम योगी ने कहा कि हमें अयोध्या में 500 सालों का इंतजार इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे। काशी और मथुरा में हमें अपमान इसलिए झेलना पड़ा था क्योंकि हम बंटे थे। हम जब-जब बंटे थे तब-तब कटे थे। इसलिए हमें बंटना नहीं है, एकजुट होना है। सीएम योगी ने फूलपुर में झांसी की घटना का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि हादसे में दस बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सीएम ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम देर रात से ही इसकी व्यवस्था में लगे हुए थे।