Sunday 8th of December 2024

UP Bypoll: 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में, अब कुछ ऐसी बन रही है तस्वीर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 02nd 2024 03:26 PM  |  Updated: November 02nd 2024 03:26 PM

UP Bypoll: 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में, अब कुछ ऐसी बन रही है तस्वीर

ब्यूरो: UP Bypoll: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने में 10 दिन से भी कम का समय बाकी रह गया है। कांग्रेस को छोड़कर, सपा, बसपा और बीजेपी समेत कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं इन नौ सीटों पर कुल 149 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

  

कुल 149 नामांकन में, मीरापुर (34), कुंदरकी (19), गाजियाबाद (19), खैर (6), करहल (10), सीसामऊ (11), फूलपुर (19), कटेहरी (14) और मझवां (17) शामिल हैं। जांच के बाद 95 नामांकन वैध पाए गए। इसके बाद 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। अब इन नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। औसतन हर सीट पर 10 उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। 

   

इन नौ में आठ सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण खाली हुई थी। 

वहीं आपको बता दें कि इन 9 सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के संबंध में अदालत में मामला लंबित है। इस वजह से इस सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं हुई थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network