Sunday 19th of January 2025

UP ByPolls 2024: कांग्रेस और सपा के बीच नाराजगी पर अखिलेश यादव का पहला बयान, जानें क्या कहा?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 21st 2024 03:23 PM  |  Updated: October 21st 2024 05:10 PM

UP ByPolls 2024: कांग्रेस और सपा के बीच नाराजगी पर अखिलेश यादव का पहला बयान, जानें क्या कहा?

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इन 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच नाराजगी के दावों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला बयान सामने आया है। उपचुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कांग्रेस की नाराजगी के दावों पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये हमारी दो पार्टियों के बीच की बात है, हम दोनों समझ लेंगे। लगातार कांग्रेस से बातचीत हो रही है और बात फाइनल हो जाएगी।

चुनाव की घोषणा से पहले सपा की तरफ से 2 सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई थी। उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां और मीरापुर सीटों की मांग रखी गई थी। वहीं सपा ने गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी इससे नाराज थी, क्योंकि इन दोनों सीटों पर परिस्थितियां कांग्रेस के अनुकूल नहीं हैं।

महाराष्ट्र में 12 सीटों पर दावेदारी- अखिलेश यादव

करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तेज प्रताप यादव के नामांकन पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे। अखिलेश यादव की तरफ से दावा किया गया है कि यहां बीजेपी के पास प्रत्याशी नहीं है। यहां की जनता ने हमेशा समाजवादी पार्टी का साथ दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उपचुनाव में कैसे पीडीए का मुकाबला करे। महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि हम लोगों ने 12 सीटों पर दावेदारी की है, जिस सीट पर हमारा संगठन मजबूत है।

करहल हम जीतेंगे- डिपंल यादव

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि करहल से समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी...सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं...मेरा मानना है कि उपचुनाव में बहुत बेहतर परिणाम आएंगे.."

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network