Thursday 3rd of April 2025

CM Yogi on Guna Bus Fire: गुना बस हादसे पर CM योगी ने जताया शोक, कहा- ये सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 28th 2023 05:42 PM  |  Updated: December 28th 2023 05:42 PM

CM Yogi on Guna Bus Fire: गुना बस हादसे पर CM योगी ने जताया शोक, कहा- ये सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद

ब्यूरोः मध्य प्रदेश के गुना में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। बता दें बुधवार की रात डंपर और बस में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं, गुना में हुए बस हादसे पर सीएम योगी ने अपने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर शोक जताया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि मध्य प्रदेश के गुना में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। अपने परिजनों को हमेशा के लिए खोने वाले सभी शोकाकुल जनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुना बस बादसे पर दुख जताया है। पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network