Sunday 19th of January 2025

CM Yogi In Delhi: दिल्ली में सीएम योगी ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 07th 2023 08:30 PM  |  Updated: December 07th 2023 08:30 PM

CM Yogi In Delhi: दिल्ली में सीएम योगी ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात

ब्यूरो: आज यानी गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा शुरू हो गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। बता दें सीएम योगी दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। 

सीएम योगी ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के फोटो एक्स पर पोस्ट की है। इस पोस्ट पर सीएम योगी ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

वहीं, सीएम योगी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार! 

बता दें कि यूपी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी से सीएम योगी को मुलाकात से ये माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं। ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में सारे समीकरण बन सके। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network