Tue, Nov 28, 2023

CM Yogi Visit Ayodhya: आज रामनगरी का दौरा करेंगे सीएम योगी, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल

By  Deepak Kumar -- October 21st 2023 11:05 AM -- Updated: October 21st 2023 11:06 AM
CM Yogi Visit Ayodhya: रामनगरी के दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल

CM Yogi Visit Ayodhya: आज रामनगरी का दौरा करेंगे सीएम योगी, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल (Photo Credit: File)

ब्यूरोः आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों से दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और विकास योजनाओं में हुए कार्यों के बारे में जानकारी लेगें। बता दें अयोध्या के सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 

सीएम योगी के दौरे के पहले दिन का शेड्यूल

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:35 बजे रामकथा पार्क हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद 3:45 बजे हनुमंतलला के दर्शन करेंगे। 
  • 4:05 बजे रामजन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे और साथ ही मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। 
  • 4:40 बजे कमिश्नर सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 
  • 6:15 बजे से 7:15 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
  • 7:30 बजे सीएम योगी सरयू अतिथि गृह जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 

सीएम योगी के दौरे के दूसरे दिन का शेड्यूल

  • 22 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे बड़ी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 
  • 8:15 बजे सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ जलपान व चर्चा करेंगे।
  • 9:30 बजे अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
  • 10:30 बजे CM योगी रामकथा पार्क से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चौकस प्रबंध किए हैं। राम नगरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। साथ में सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो