CM Yogi Visit Ayodhya: आज रामनगरी का दौरा करेंगे सीएम योगी, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल (Photo Credit: File)
ब्यूरोः आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों से दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और विकास योजनाओं में हुए कार्यों के बारे में जानकारी लेगें। बता दें अयोध्या के सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
सीएम योगी के दौरे के पहले दिन का शेड्यूल
सीएम योगी के दौरे के दूसरे दिन का शेड्यूल
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चौकस प्रबंध किए हैं। राम नगरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। साथ में सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।