ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार यानी आज होली खेली जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दिन निकलने वाली पारंपरिक नरसिंह शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। ये यात्रा घंटाघर चौराहे से निकलने वाली इस शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
वहीं, काले चश्मे और साफे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरवासियों के साथ होली खेलने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने लोगों के साथ पुष्प व अबीर से जमकर होली खेली।
मुख्यमंत्री योगी के शिरकत करने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। गौरतलब है कि मथुरा और काशी की तरह ही गोरखपुर में होली का अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के समस्त सनातन धर्मों को मानने वाले इस त्योहार को उत्साह और उमग के साथ मना रहे हैं। यही वजह है कि हमारी हजारों साल से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है।