Corona Case In Agra: देश में कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 भी अपने पैर पसार रहा है। देश में लगातार इस वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी दौरान आगरा में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का पहला केस सामने आया है। कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का जिले में केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार आगरा कैंट स्टेशन पर एक युवक का कोरोना की एंटीजन किट से जांच की गई थी। इसके जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। ये युवक केरला एक्सप्रेस से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचा था। बता दें आगरा में ये कोरोना का पहला केस है।