Thursday 1st of January 2026

मेरठ में डबल मर्डर से मची सनसनी, घर में मचा मातम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  May 16th 2023 03:36 PM  |  Updated: May 16th 2023 03:36 PM

मेरठ में डबल मर्डर से मची सनसनी, घर में मचा मातम

ब्यूरो : मेरठ में दिन निकलते ही डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई । घर में घुसकर दंपति की गला रेत कर हत्या की गई है । पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर है हत्या से जुड़े सबूत तलाश रही है। वही पुलिस अधिकारियों की माने तो रिश्तो में अनबन के कारण कत्ल की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मर्डर के हर एंगल पर जांच में जुटी है।

घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 6 मकान नंबर 223 की है जहां आज सुबह घर में मौजूद दंपत्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पड़ोसी ने घर में मर्डर की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची खुद एसएसपी और आईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वही हत्या के खुलासे के लिए पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

एसएसपी मेरठ रोहित से सजवाण की माने तो इस घर में चार लोग रहते हैं। जिसमें ऊपर की मंजिल पर रह रहे दंपति का गला रेत कर हत्या कर दी गई है। घर में लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। घर के अंदर मृतक के माता पिता भी रहते हैं। माना जा रहा है कि रात को खाना खाने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस देख रही है कि घर के अंदर कौन आया और किसने इस घटना को अंजाम दिया है ।हालांकि अभी तक की विवेचना में रिश्तो में अनबन के कारण कत्ल की आशंका जताई जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network