Thu, Nov 30, 2023

UP Crime News: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने पीएसी इंस्पेक्टर की गोली मारकर की हत्या

By  Deepak Kumar -- November 13th 2023 05:37 PM
UP Crime News: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने पीएसी इंस्पेक्टर की गोली मारकर की हत्या

UP Crime News: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने पीएसी इंस्पेक्टर की गोली मारकर की हत्या (Photo Credit: File)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती देर रात बदमाशों ने इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों के तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फायरिंग की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

रिश्तेदारों से मिलकर परिवार साथ घर पहुंचे थे इंस्पेक्टर 

जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह अपनी बेटी और पत्नी के साथ रिश्तेदारों से मिलकर वापस घर पहुंचे थे। वह अपने घर का ताला खोल रहे थे, तभी बाइक से बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह के शरीर में तीन गोलियां लगी हैं। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद घटनास्थल से फॉरेंसिक की टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक और साइबर सेल के साथ क्राइम ब्रांच और पुलिस की पास टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। बता दें मृतक सतीश कुमार सिंह प्रयागराज में पीएसी चतुर्थ बटालियन में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे।

बदमाशों की तलाश की जा रहीः डीसीपी 

इस मामले को लेकर डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि देर रात डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के मानस विहार इलाके में इंस्पेक्टर को गोली मारी गई है। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो