Tue, Nov 28, 2023

Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में डेंगू से महिला की मौत, 1100 से अधिक हुए मरीज

By  Deepak Kumar -- October 20th 2023 03:58 PM -- Updated: October 20th 2023 03:59 PM
Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में डेंगू से महिला की मौत, 1100 से अधिक मिले मरीज

Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में डेंगू से महिला की मौत, 1100 से अधिक हुए मरीज (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका कहर लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी में बीते दिन डेंगू से ग्रस्त महिला की को मौत हो गई और 1100 से अधिक मरीज सामने आए हैं। उधर, डेंगू मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। 

डेंगू से हयातनगर कॉलोनी के निवासी की मौत

जानकारी के अनुसार राजधानी के दुबग्गा की हयातनगर कॉलोनी निवासी संजू की डेंगू की पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया। सुबह करीब 4 बजे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डेंगू मरीज की प्लेटलेट्स 30 हजार से नीचे आ गईं थी। 

लखनऊ में 1100 से अधिक मरीज

लखनऊ में बीते दिन डेंगू के 38 नए मरीज मिले और डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1100 पार हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ोंं के अनुसार अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड व सिल्वर जुबली इलाके से 5-5 मरीज मिले। चंदरनगर व चिनहट में 4-4, टूडियागंज और रेडक्रॉस इलाके में 3-3केस मिले। गोसाईंगज व काकोरी में 1-1 मरीज मिला। 

स्वास्थ्य विभाग ने घरों का किया निरीक्षण

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान14 घरों में मच्छर पनपने की स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी किया। साथ में इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई लोग तेज बुखार से ग्रस्त मिले हैं।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो