Tue, Nov 28, 2023

Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में डेंगू के मिले 36 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं

By  Deepak Kumar -- October 19th 2023 12:48 PM
Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में डेंगू के मिले  36 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं

Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में डेंगू के मिले 36 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में बीते दिन 36 नए डेंगू के मरीज सामने आए। राजधानी में डेंगू के मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 12 सौ से अधिक पहुंच गई है।

इन इलाकों में मिले मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पांच डेंगू पॉजिटिव आलमबाग के चंदरनगर इलाके में सामने आए। इंदिरानगर, सरोजनीनगर और अलीगंज के 4-4 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी तरह ऐशबाग, टूड़ियागंज, चिनहट, एनके रोड, सिल्वर जुबली व रेडक्रॉस इलाके में 3-3 मरीज पाए गए। माल इलाके में भी एक मरीज पाया गया।

 36 नए डेंगू के मरीज आए सामनेः CMO

डेंगू के लगातार केस सामने आने पर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बीते दिन राजधानी में 36 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इनमें से कई मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। साथ में उन्होंने लोगों से अपील की कि आसपास के जगहों की सफाई रखें और किसी को डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें तुरंत इलाज  के लिए अस्पताल में लेकर आए।

सरकारी व निजी अस्पतालों में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग

इसके साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकारी व निजी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। केजीएमयू के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में प्लेटलेट्स की खपत 200-250 यूनिट पहुंच गई है। वहीं, लोहिया संस्थान में भी 50-60 यूनिट की खपत हो गई है  

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो