ब्यूरो: सीतापुर शहर के राजा कॉलेज मैदान पर हुई जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, तीन प्रत्याशियों सहित 30 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस वीडियो के आधार पर और नाम बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है।
आपको बता दें कि शहर के राजा काॅलेज मैदान पर रविवार को बसपा की एक चुनावी जनसभा हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया।
उनके इस बयान को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। मामले में वादी बने शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि आकाश आनंद, जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी, लखीमपुर सीट से बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा, धौरहरा से प्रत्याशी श्यामकिशोर अवस्थी और सीतापुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा करीब 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वीडियो के आधार पर इनकी पहचान की जा रही है।