Tue, Nov 28, 2023

पुलवामा में आतंकियों ने यूपी के मजदूर को मारी गोली, मौत

By  Deepak Kumar -- October 30th 2023 04:13 PM -- Updated: October 30th 2023 06:07 PM
पुलवामा में आतंकियों ने यूपी के मजदूर को मारी गोली,  मौत

पुलवामा में आतंकियों ने यूपी के मजदूर को मारी गोली, मौत (Photo Credit: File)

ब्यूरोः जम्मू कश्मीर में दूसरे राज्य के लोगों पर हमले नहीं रूक रहे हैं। इस कड़ी में आज यानी सोमवार को पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में उत्तर प्रदेश का एक मजदूर को निशाना बनाया, जिसमें उसकी मौत हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। 


इस हमले को लेकर जम्मू कश्मीर की पुलिस ने बताया कि पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के निवासी को गोली मारकर हत्या कर दी है। मरने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी की पहचान मुकेश के तौर हुई है। इस हमले की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। वहीं, पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। 


रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर की मारी थी गोली

बता दें इससे पहले  रविवार को भी श्रीनगर के ईदगाह इलाके में पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकी ने तीन गोलियां मारी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका सौरा अस्पताल में इलाज जारी है। जिस समय पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला हुआ उस समय वह क्रिकेट खेल रहे थे।  

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो