BSP Candidate List: BSP ने एक और लिस्ट की जारी, 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, पीएम मोदी के खिलाफ इसे बनाया प्रत्याशी
ब्यूरो: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है, जिसमें फिरोजाबाद लोकसभा सीट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है।
बता दें बसपा ने फिरोजाबाद और वाराणसी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को बदल दिया है। बसपा ने वाराणसी लोकसभा सीट से पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन अब उनका टिकट बदलकर सैय्यद नेयाज अली वाराणसी से बसपा के प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह बसपा ने फिरोजाबाद सीट से पहले सत्येंद्र जैन सोली का टिकट दिया था। उनका हटाकर चौधरी बशीर को मौका दिया है। शुक्रवार को घोषित की गई बसपा के 11 प्रत्याशियों की सूची में 5 मुस्लिम, 3 ओबीसी और 3 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार हैं।
बसपा उम्मीदवारों के नाम
बता दें लोकसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी की 80 सीटों में से अब तक 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इन उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा मुस्लिम और स्वर्ण हैं।