Sunday 19th of January 2025

UP Lok Sabha Election: 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में, 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  May 19th 2024 06:51 PM  |  Updated: May 19th 2024 06:51 PM

UP Lok Sabha Election: 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में, 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल

ब्यूरो: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया 20 मई सोमवार को संपन्न होगी। पांचवें चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए बताया कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज (अ0जा0), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अ0जा0), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अ0जा0), बाराबंकी (अ0जा0), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6:00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।

▪️प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण में कुल 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरूष तथा 1 करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला एवं 1,080 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। पांचवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज तथा सबसे कम मतदाता बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरूष तथा 13 महिला प्रत्याशी हैं। पांचवें चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 4 प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 

▪️पांचवें चरण के चुनाव में कुल 28,688 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4,232 क्रिटिकल हैं। 17,128 मतदान केंद्र हैं। 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (14984 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 4,199 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। पांचवें चरण में कुल 561 आदर्श मतदेय स्थल एवं 126 महिला, 53 दिव्यांग तथा 80 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 35,684 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36,089 बैलट यूनिट तथा 37,565 वीवीपैट तैयार किए गए हैं। 

▪️मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7426 भारी वाहन, 7410 हल्के वाहन तथा 1,28,642 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं।पकाचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है। अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के लिए आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 19 व 20 मई को झांसी में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 20 मई को लखनऊ में रहेगी।

▪️भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित कराई गई है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। पांचवें चरण में कुल 2 करोड़ 65 लाख 90 हजार 01 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। पांचवें चरण के जनपदों में 49 लाख 426 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गई है। पांचवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 19 मई, 2024 तक कुल 20 लाख 56 हजार 664 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराए गए हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

▪️भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने हेतु मान्य होंगे।

▪️मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एनजीएसपी/वीएचए पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। पांचवें चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 19 मई, 2024 तक कुल 1439 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 924 शिकायतें सही पाई गई हैं तथा 515 शिकायतें गलत पाई गई हैं। कुल 924 सही शिकायतों में से 850 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गई हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 48.01 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। पांचवें चरण में 16 मार्च, 2024 से 19 मई, 2024 तक 47 करोड़ रुपए कीमत की शराब, नकदी व ड्रग्स जब्त की गई है।

लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन में 4.64 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

वहीं, विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व में कुल 4 लाख 64 हजार 510 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 42 हजार 937 पुरूष तथा 2 लाख 21 हजार 558 महिला एवं 15 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 417 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 15 क्रिटिकल तथा 86 मतदान केन्द्र हैं। कुल 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। 246 वेबकास्टिंग बूथ हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network