Sunday 19th of January 2025

UP Lok Sabha Election 2024 Date: यूपी की 80 सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 16th 2024 06:23 PM  |  Updated: March 16th 2024 06:23 PM

UP Lok Sabha Election 2024 Date: यूपी की 80 सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। इस राज्य में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट है। ऐसे में यूपी लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाता है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और यूपी की 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा। देखें लोकसभा चुनाव की सातों चरणों में यूपी की किन सीटों पर वोटिंग होगी।

यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

  • पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
  • तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
  • चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
  • 5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
  • छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
  • 7वां चरण- 1 जून. सीट- 57

ो्

यूपी की इन सीटों पर होगी चुनाव

पहले चरण 

पहले चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। वहीं 27 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं। वहीं 30 मार्च तक नामांकन की जांच होगी। 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।

इन सीटों पर होगा मतदान 

  • सहारनपुर 
  • कैराना
  • मुजफ्फरनगर
  • बिजनौर
  • नगीना
  • मुरादाबाद
  • रामपुर
  • पीलीभीत

दूसरा चरण 

यूपी के दूसरे चरण की 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगा और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण में 26 अप्रैल को मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. 

इन सीटों पर होगा मतदान 

  • अमरोहा
  • मेरठ
  • बागपत
  • गाजियाबाद
  • गौतमबुद्ध नगर
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • मथुरा

तीसरा चरण 

यूपी के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होंगे। इससे पहले 12 अप्रैल को इन सीटों के लिए अधिसूचना जारी होगी। वहीं, 19 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकते हैं। इस चरण में 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है और 4 जून को मतगणना होगी। इन सीटों पर होगा मतदान 

  • संभल
  • हाथरस
  • आगरा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • एटा
  • बदायूं
  • आंवला
  • बरेली

ि

चौथा चरण

चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे। इसके अलावा 26 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी। इसके अलावा 29 अप्रैल तक  नामांकन वापस लिया जा सकता है. वहीं 13 मई को मतदान होगा।

इन सीटों पर होगा मतदान 

  • शाहजहांपुर
  • खीरी
  • धौरहरा
  • सीतापुर
  • हरदोई
  • मिश्रिख
  • उन्नाव
  • फर्रुखाबाद
  • इटावा
  • कन्नौज
  • कानपुर
  • अकबरपुर
  • बहराइच

पांचवां चरण 

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान कराया जाएगा। पांचवे चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा।

इन सीटों पर होगा मतदान 

  • मोहनलालगंज
  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • अमेठी
  • जालौन
  • झांसी
  • हमीरपुर
  • बांदा
  • फतेहपुर
  • कौशांबी
  • बाराबंकी
  • फैजाबाद
  • कैसरगंज
  • गोंडा

ो्

छठा चरण 

यूपी में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठें चरण में मतदान कराया जाएगा। छठें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान होगा।  

इन सीटों पर होगा मतदान

  • सुल्तानपुर
  • प्रतापगढ़
  • फूलपुर
  • इलाहाबाद
  • अम्बेडकरनगर
  • श्रावस्ती
  • डुमरियागंज
  • बस्ती
  • संतकबीर नगर
  • लालगंज
  • आजमगढ़
  • जौनपुर
  • मछलीशहर
  • भदोही

सातवां चरण 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में यूपी में 1 जून को मतदान होगा। अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा। 

इन सीटों पर होगा मतदान

  • महराजगंज
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • बांसगांव
  • घोसी
  • सलेमपुर
  • बलिया
  • गाजीपुर
  • चंदौली
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर
  • रॉबर्ट्सगंज

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network