Friday 4th of April 2025

UP Lok Sabha Elections: हेमा मालिनी और बॉक्सर विजेंदर सिंह हुए आमने सामने, मथुरा से लड़ेंगे चुनाव

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 30th 2024 03:37 PM  |  Updated: March 30th 2024 03:37 PM

UP Lok Sabha Elections: हेमा मालिनी और बॉक्सर विजेंदर सिंह हुए आमने सामने, मथुरा से लड़ेंगे चुनाव

ब्यूरो: मथुरा लोकसभा सीट से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को कांग्रेस ने टिकट देकर चुनावी मुकाबला काफी रोमांचक बना दिया है। यहां दो बार की सांसद हेमा मालिनी से बॉक्सर विजेंदर सिंह की सीधी टक्कर होगी।  जाट बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने जाट कार्ड खेल कर इस चुनाव में कांग्रेस ने सभी को चौंका दिया है। भाजपा ने मथुरा से दो बार की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि यहां से रालोद का साथ भी उन्हें मिला हुआ है। 

UP Lok Sabha Election: Boxer Vijender Singh Contest Elections From Mathura Lok Sabha Seat against Hema Malini

आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने पिछले दो लोकसभा चुनावों यानी 2014 और 2019 मथुरा लोकसभा से जीत हासिल की थी। साल 2019 हेमा मालिनी को टक्कर देने के लिए 12 अन्य उम्मीदवार मैदान में थे। कांग्रेस ने महेश पाठक, राष्ट्रीय लोक दल ने कुंवर नरेंद्र सिंह, स्वतंत्र जनताराज पार्टी ने ओम प्रकाश को मैदान में उतारा था। मगर हेमा मालिनी ने जोरदार जीत हासिल की थी। वहीं साल 2014 में भी हेमा मालिनी ने यहां जीत दर्ज की थी।  बीजेपी ने मथुरा लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी को उतारा है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network