Sunday 5th of January 2025

UP LPG Gas Price: एलपीजी की कीमतों में आई गिरावट, जानें आपके जिले में क्या है रेट?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 02nd 2025 12:00 PM  |  Updated: January 02nd 2025 12:00 PM

UP LPG Gas Price: एलपीजी की कीमतों में आई गिरावट, जानें आपके जिले में क्या है रेट?

ब्यूरो: UP LPG Gas Price: नए साल पर देश की तेल कंपनियों ने रसोई गैस यानि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 14.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कम हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी कीमतों के मुताबिक ये मासिक संशोधन किया गया है, जिसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एलपीजी गैस के दामों में कमी आई है।

नए साल पर तेल कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को ये तोहफा दिया गया है। फिलहाल ये कटौती अभी कमर्शियल सिलेंडर में ही की गई है, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। बता दें कि कमर्शियल एलपीजी की कीमत में लगातार पांच महीने की बढ़ोतरी के बाद ये पहली बार है जब एलपीजी के दाम घटे हैं।

 

यूपी में आज से राजधानी लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की क़ीमत घटकर 1925 रुपये हो गई है। इसके साथ ही नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में 1802.50 रुपये, मेरठ में 1802 रुपये, मथुरा में 1850 रुपये, सहारनपुर में 1834 रुपये, वाराणसी में 1985 रुपये, आगरा में 1857 रुपये, प्रयागराज में 1955 रुपये, फैजाबाद में 1973 रुपये, ग़ाज़ियाबाद में 1802 रुपये, बुलंदशहर में 1835 रुपये, गोरखपुर में 1982 रुपये, गाज़ीपुर में 1991 रुपये, कानपुर शहर में 1826 रुपये, कुशीनगर में 2001 रुपये और सुल्तानपुर में 2016 रुपये में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network