Saturday 23rd of November 2024

UP: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन आयोग मुस्तैद, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  April 29th 2024 01:46 PM  |  Updated: April 29th 2024 01:46 PM

UP: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन आयोग मुस्तैद, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

ब्यूरो: लोकसभा चुनाव-2024 को उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियों, उड़नदस्तों की ओर से अवैध शराब, नकदी की जब्ती संबंधी कार्रवाई निरंतर जारी है। इसके तहत 1 मार्च से 28 अप्रैल तक कुल 32977.30 लाख रुपये की शराब, ड्रग्स, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गई हैl  सिर्फ 28 अप्रैल की ही बात करें तो प्रदेश में 182.07 लाख रुपये की शराब, ड्रग्स व नकदी पकड़ी गई।

निष्पक्ष मतदान के लिए निरंतर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में आबकारी, आयकर, पुलिस, नारकोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से पहली मार्च से 28 अप्रैल तक कुल 32977.30 लाख रुपये की शराब, ड्रग्स, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त की गई हैl इसमें 3211.02 लाख रुपये नकद, 4583.70 लाख रुपये की शराब, 21850.88 लाख रुपये की ड्रग्स, 2175.30 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये की अन्य सामग्री जब्त की गई। 

28 अप्रैल को 182.07 लाख रुपये के सामान जब्त 

आबकारी, आयकर, पुलिस, नारकोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 28 अप्रैल को कुल 182.07 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स व नकदी जब्त की गई। इसमें 4.39 लाख रुपये नकद, 51.58 लाख रुपये की 18989.75 लीटर शराब, 112.38 लाख रुपये की 441702.58 ग्राम ड्रग्स व 13.72 लाख रुपये कीमत की 5916 ग्राम बहुमूल्य धातुएं जब्त की गईं।

यहां हुई कार्रवाई

28 अप्रैल को प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनुमानित 90.42 लाख रुपये की 361700 ग्राम (361.70 किलोग्राम) ड्रग्स तथा आगरा दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13.71 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 5916 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network