Friday 22nd of November 2024

मुरादाबाद में डेंगू और बुखार का कहर, एक बुजुर्ग समेत 11 लोगों की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 07th 2023 01:57 PM  |  Updated: October 07th 2023 01:57 PM

मुरादाबाद में डेंगू और बुखार का कहर, एक बुजुर्ग समेत 11 लोगों की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डेंगू और बुखार कहर बरपा रहा है। बीते दिन को डेंगू और बुखार से एक बुजुर्ग समेत 11 लोगों की मौत हो गई। जिलें में डेंगू और बुखार से हो रही मौतों के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में मरने वाले सबसे अधिक गोपीवाला, शरीफ नगर और भायपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, कुंदरकी के गांव मोहनपुर में डेंगू पीड़ित किशोरी और ग्राम नूरपुर में भी 27 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, पाकबड़ा के रतनपुर कलां में बुखार से 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बिलारी के बीरमपुर गांव में छात्रा, अगवानपुर में 14 वर्षीय किशोर ने भी दम तोड़ दिया।

जिले में अब तक मिले 781 डेंगू मरीज

बता दें जिले में बीते दिन को डेंगू के 70 नए मरीज मिले हैं। वहीं, जिले में बुखार से सबसे अधिक ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में 5 लोगों की मौत हुई है। अभी तक जिले में डेंगू के कुल 781 मरीज मिल चुके हैं।

1400 से ज्यादा लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बिलारी, डिलारी, मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, कुंदरकी और मुरादाबाद शहर में 1400 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम गांवों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है।

सीएमओ ने लोगों से की ये अपील

साथ में सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने लोगों से अपील है कि झोलाछाप के सस्ते इलाज के चक्कर में जान जोखिम में न डालें। सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network