Thu, Nov 30, 2023

सोनभद्र में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, लाखों की क्षति का अनुमान, कोयला आपूर्ति बाधित

By  Deepak Kumar -- October 13th 2023 06:08 PM
सोनभद्र में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, लाखों की क्षति का अनुमान, कोयला आपूर्ति बाधित

सोनभद्र में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, लाखों की क्षति का अनुमान, कोयला आपूर्ति बाधित (Photo Credit: File)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार दोपहर शक्तिनगर इलाके के तारापुर गांव के पास मालगाड़ी के 7 वैगन बेपटरी हो गए। ये मालगाड़ी कोयला एनसीएल खड़िया से अनपरा थर्मल पावर स्टेशन को जा रही थी। उधर, मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने की खबर से पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन के अधिकारियों में खलबली मच गई।

कोयला आपूर्ति हुई बाधित

इस हादसे के बाद अनपरा थर्मल पावर प्लांट को होने वाली कोयला आपूर्ति बाधित हो गई है। इस हादसे से लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, इस घटना के पीछे ट्रैक के रखरखाव में खामी को वजह माना जा रहा है। इंजीनियरों की टीम ने राहत कार्य भी शुरू कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद घटना की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।

गुरुवार सुबह भी हुआ था हादसा

इससे पहले गुरुवार सुबह गढ़वा-चोपन रेल मार्ग पर मालगाड़ी की बोगियों के अलग-अलग हो गई थी, जिसके कारण यात्री गाड़ियों को कई घंटे खड़ा करना पड़ा था। बाद में ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेणुकूट के बाद सलईबनवा तक सिंगल रूट होने से परिचालन में काफी दिक्कतें आई।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो