Sunday 19th of January 2025

UP News: अयोध्या पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 09th 2024 02:05 PM  |  Updated: February 09th 2024 02:05 PM

UP News: अयोध्या पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

ब्यूरोः महानायक अमिताभ बच्चन आज यानी शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचते ही उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।

उन्होंने राम मंदिर के गेट नंबर 11 से प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया।

रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं। वे सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी करेंगे। गौरतलब है कि अमिताभ ‘कल्याण ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे अमिताभ बच्चन

बता दें 19 दिनों के भीतर वे दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। 

 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network