ब्यूरो: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को जिला कारागार पहुंचे हैं। वह यहां सजायाफ्ता आजम खां से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन के मुताबिक करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया गया है।
/ptc-up/media/post_attachments/d1b3b8d1730bb6499df2590151dccc2d08e70dbe6de86f5f27c329aeeff57f13.jpg)
इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि जबसे दूसरी बार आजम खां यहां निरुद्ध किये गए हैं तबसे लेकर अभी तक अखिलेश यादव की जेल में यह पहली मुलाकात है।